Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

नवलगढ़ के गैर जुलुस को लेकर दिशा निर्देश जारी

झुंझुनू, (20 मार्च 2024)। जिले के नवलगढ़ कस्बे में 25 मार्च को धुलण्डी के पर्व पर निकालने जाने वाले गैर जुलुस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला मजिस्टे्रट चिन्मयी गोपाल ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व वर्षो में गैर जुलुस को लेकर दर्ज प्रकरणों में लिप्त संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्व दण्ड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अनुरूप निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। नवलगढ़ उपखण्ड मजिस्टे्रट जुलुस के दौरान मौके पर उपस्थित रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। जुलुस मार्ग एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मरकज मस्जिद के पास दोपहर 12.15 से पूर्व जुलुस को निकाले जाने के लिए जुलुस के आयोजकों से अण्डरटेकिंग ली जाएगी। जुलुस के दौरान विशेष निगरानी रखी जाएगी। नगर पालिका मोड़ (परसरामपुरिया हवेली के पास) जुलुस मार्ग पर बेरिकेड लगाया जाकर तलाशी ली जाएगी, ताकि इस स्थान से आगे जुलुस में भाग लेने वाले व्यक्तियों द्वारा रंग, गुलाल एवं बोतले इत्यादि साथ लेकर नहीं जाया जावें।
जुलुस मार्ग में मरकज मस्जिद से पहले बेरिकेटिग लगाकर पुनः यह सुनिश्चित किया जाए कि इस स्थान से आगे जुलुस में भाग लेने वाले व्यक्तियों द्वारा रंग, गुलाल एवं बोतले इत्यादि साथ नहीं ले जाया गया है। बेरिकेटिंग वाले दोनों स्थानों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। मरकज मस्जिद की दीवारों को रंग आदि से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त शामियानों, टीनशेड व कनात आदि लगाई जावें। उपखण्ड मजिस्टे्रट नवलगढ़ अपने साथ हैड हेल्ड माईक भी साथ रखें, ताकि हैण्ड हेल्क माईक से एकत्रित लोगों को आवश्यकतानुसार घोषणा कर निर्देश दिए जा सकें तथा जुलुस के दौरान फैलने वाली अफवाहों का खण्डन किया जा सकें। गैर जुलुस के लिए नियुक्त कार्यपालक मजिस्टे्रटस अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट, ढाल एवं मजिस्टे्रट का बैज आदि अपने पास रखें। जुलुस प्रारम्भ होने से पूर्व ही यह सुनिश्चित कर लिया जावे कि जुलुस के रास्ते में पत्थर इत्यादि पड़े हुए नहीं हो, यदि रास्ते में पत्थर आदि पड़े हो तो स्थानीय नगर पालिका के सहयोग से उन्हें समय पूर्व ही हटवाया जाए। धुलण्डी के रोज नवलगढ़ कस्बा एवं उसके आस-पास शराब की एक भी दुकान नहीं खुले व न ही उक्त दिवस को शराब की बिक्री हो। गैर जुलुस निर्धारित समय पर मरकज मस्जिद को क्रोस करके चुना चौक पंहुचे यह सुनिश्चित किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.