Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (20 जनवरी 2024)। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक आयोजन 22 जनवरी को होने जा रहा है । इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को लेकर पूरा भारतवर्ष राममय हो गया है । इसी को लेकर झुन्झुनू में अखिल भारतीय निंबार्क पीठाधीश्वर 1008 विशवस्वरूप काठिया बाबा के सानिध्य में विशाल भव्य कलश यात्रा व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है । इस धार्मिक आयोजन के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र खीचड़ व विशिष्ट अतिथियों में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी,भाजपा नेता बबलू चौधरी व टीकेएन फायर सेफ्टी के चैयरमेन डाक्टर मनोज सिंह होंगे । बसावतिया ने बताया कि भव्य कलश यात्रा 21 जनवरी रविवार सुबह 9.15 बजे से श्याम मंदिर खेतानो का मोहल्ला से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई बिड़दीचंद का कुंआ पर पहुंचेगी । अंखड रामायण पाठ पंडित रविशंकर सहल द्वारा किया जाएगा । बसावतिया ने सभी धर्मपरायण महानुभावों से इस आयोजन में सम्मिलित हो भगवान् राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की खुशी में भागीदारी सुनिश्चित करें ।