Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का भव्य शुभारंभ

मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने किया उद्घाटन

झुंझुनू 6 जनवरी। शुक्रवार को शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का शुभारम्भ ग्रामीण हाट आबूसर में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेन्द्र सिंह ओला ने फिता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया ‌। उन्होंने उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए बताया कि शेखावाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं बस आवश्यकता है तो उन्हें संरक्षित रखने की । शेखावटी क्षेत्र की पुरानी हवेलियां बावड़िया एवं पुरानी इमारतें पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं । उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई एवं रिपस जैसी योजनाएं लागू की हैं जो उद्योग लगाने हेतु इच्छुक व्यक्तियों को आर्थिक संबल प्रदान करती हैं । जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अपने भाषण में कहा कि शेखावटी में लगने वाला यह मेला हस्तशिल्प एवं छोटे कुटीर उद्योगों के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है । इस मेले से ग्रामीण क्षेत्र के हस्तशिल्प एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलता है।

महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने स्वागत भाषण दिया। राजस्थानी शिशु मंदिर स्कूल की छात्राओं की ओर से गणपति वंदना, राणीसती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं की ओर से सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति समारोह में दी गई। न्यू राजस्थान बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं की ओर से ग्रुप डांस किया गया। अंत में सभी अतिथियों ने मेले में लगी स्टॉलों का अवलोकन किया।

इस दौरान जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, सभापति नगमा बानो, नरेंद्र झाझडिया रामेश्वर कालेर, आबूसर ग्राम सरपंच रोहिताश कुमार थाकन, सहा. निदेशक देवेन्द्र चौधरी, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.