Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(27 जुलाई 2024)। इंडियन यूथ कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट राजस्थान के कोर्डिनेटर आबिद हुसैन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ज़िले के गावो और शहरी क्षेत्र मै अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जब आम जनता खाने को बैठती है बच्चे जब पढ़ाई करने को बैठते है उस वक्त बिजली काट दी जाती हैं दोपहर के समय भीषण गर्मी मै बिजली काट ली जाती है जिस की ना कोई पुर्व मै सूचना दी जाती है जिस से आम जन बहुत परेशान है।
हुसैन ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने फ्यूल सरचार्ज मै छूट दे रखी थी जिसे भजन लाल सरकार ने वापिस लगा दिया है जिस से आम उपभोक्ता पर बिल का दोगुना भार पड़ गया है अब बिजली का बिल आम उपभोक्ता को करंट मार रहा है दो सो यूनिट से ऊपर वाले उपभोक्ता को मिल रही छूट को बंद कर दिया गया है उपभोक्ताओं को हाल ही मै जारी बिल मै एक महीने मै सो से 900 रूपये तक अतिरिक्त भार बढ़ गया है भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया है। ऊपर से बिजली कटौती कोड मै खाज का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के समय घोषणा की थी कांग्रेस सरकार की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा राजस्थान मै चौबीस घंटे बिजली देंगे लेकिन भाजपा की कथनी और करनी मै फर्क है चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय आम जनता को झूठ बोला और गुमराह किया हुसैन ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़को पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे।