Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

वरीयता खत्म करने पर मुख्यमंत्री से मिले गौरव सेनानी शिक्षक

सेना से रिटायर होने के बाद बने शिक्षकों में वरीयता हटाने से रोष

झुंझुनू,(27 जून 2024)। राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर चनाना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के झुंझुनू आगमन पर गौरव सेनानी शिक्षको ने मिलकर ज्ञापन सौपा जिसमे माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन पदों पर विभागीय पदोन्नति एवं पदस्थापन में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार 2016 से वरीयता क्रम निर्धारण ऑनलाइन काउंसलिंग में विशेष वर्ग में विधवा , विकलांग, असाध्य रोग ,एकल महिला, महिला एवं पूर्व सैनिक को पदस्थापन में प्राथमिकता में रखकर इन्हें राहत प्रदान की गई थी जो कांग्रेस सरकार में भी इस वरीयता को यथावत रखा गया लेकिन हाल ही में भजपा सरकार बनने के बाद 22 जून 2024 को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा रिव्यू डीपीसी प्राध्यापक स्कूल शिक्षा वरीयता निर्धारण का आदेश जारी किया गया जिसमें सभी वर्गों को पूर्व में जारी वरीयता को यथावत रखते हुए केवल भूतपूर्व सैनिकों को वंचित किया गया है जो सैनिकों के साथ अन्याय हुवा है ।इसको पूर्व की भांति जारी रखने की मांग की ।
प्रदेशाध्यक्ष चनाना ने मुख्यमंत्री को बतायाकि पूर्व सैनिक सैन्य सेवा के दौरान दुर्गम एवं दूर दराज के इलाकों में 20 से 25 वर्षों तक अपने त्याग बलिदान शौर्य का परिचय देकर वर्षों तक घर परिवार से दूर रहकर देश सेवा में अपना अहम योगदान दिया है इन्हें राज्य सेवा में घर के नजदीक मौका मिलना चाहिए जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने भरोशा दिलाया की सैनिको को उनका हक मिलेगा । ज्ञापन देने वालो में महामंत्री उम्मेद सिंह उपाध्यक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महन,संगठन मंत्री जयपाल सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष सीकर रविंद्र डोटासरा मीडिया प्रभारी श्रीराम पिलानिया,सुभाष चलका,विक्रम सिंह शेखावत,निरंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र मांजू झुन्झुनू जिलाध्यक्ष महेंद्र लाम्बा, कोषाध्यक्ष रमेश डांगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद देलसर, महेंद्र सिंह राजेश पिपली , प्यारेलाल राजेन्द्र सैनी ,आदि मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.