Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में चतुर्थ निशान पदयात्रा 20 मार्च को
झूमते गाते, गुलाल लगाते हुए श्याम भक्त पहुंचेंगें खेतानों का मोहल्ला स्थित श्रीश्याम मंदिर झुन्झनू धाम में
झुंझुनूं (13 मार्च 2024)। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में श्री श्याम भक्त झूमते, गाते, गुलाल लगाते बाबा श्याम के जैकारे के साथ चतुर्थ निशान पदयात्रा में खेतानों का मोहल्ला स्थित झुन्झनू धाम श्री श्याम मंदिर बाबा के दरबार में पहुंचकर बाबा के चरणों में निशान अर्पण करेंगे। रंग बिरंगे सजे—धजे निशान और साथ में फूलों की बारिश के बीच निशान पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य ट्रस्टी डॉ डीएन तुलस्यान ने बताया कि श्री श्याम निशान पदयात्रा में लगभग 25 निशान होंगे जिसमें एक निशान बालाजी का एवं कुछ छोटे निशान बच्चों के भी बाबा श्याम को चढायें जाएंगे। इससे पहले चुणा का चौक राणी सती रोड़ स्थित आशिर्वाद पैलेस स्थित आशिर्वाद बालाजी मन्दिर में 20 मार्च बुधवार प्रातः 9:15 बजे निशानों की पूजा अर्चना एवं बाबा श्याम की ज्योत श्याम भक्त रामाकान्त हलवाई के सानिध्य में ली जायेगी। उन्होंने बताया कि बाबा श्याम के दरबार में छप्पन भोग एवं फलों का प्रसाद भी लगाया जाएगा।