Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मतदान दल कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण शिविर आयोजित

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

झुंझुनूं (14 मार्च 2024)। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान दल कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण गुरुवार को जिले के सभी विधानसभा मुख्यालयों पर आयोजित किया गया । प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को मतदान के हर पहलू का बारीकी से अध्ययन करने और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आर आर मोरारका पीजी कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर की ओर से प्रशिक्षण व्यवस्थाओं के साथ-साथ मतदान दलों के डाक मत पत्र से मतदान की गतिविधियों का भी अवलोकन किया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि ईमानदारी से कार्य करें ।
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी हवाई सिंह ने बताया कि मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण शिविर में जिले के 2491 मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मिलित होना था। प्रशिक्षण में 2458 मतदान कर्मचारी सम्मिलित हुए वहीं 33 कर्मचारी अनुपस्थित रहे । उन्होंने कहा कि मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण शिविर में बिना किसी ठोस कारण के अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

प्रथम प्रशिक्षण शिविर में दी महत्वपूर्ण जानकारियां –

लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए नियुक्त मतदान दलों जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों को चुनाव के दौरान मतदान पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात् किये जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रपत्रों की तैयारी, मतदान मशीन की जांच, मतदान केन्द्र की स्थापना, माॅकपाल संबंधी जानकारियां दी गई ‌।

Leave A Reply

Your email address will not be published.