Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में रैंकिंग सुधारने के लिए सुनिश्चित हो हर संभव प्रयास – प्रमुख शासन सचिव
स्वच्छ सर्वेक्षण—2024 की तैयारियों को लेकर स्वायत्त शासन विभाग में बैठक का हुआ आयोजन
जयपुर, (17 जनवरी 2025)। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में रैंकिंग सुधारने के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से हर संभव प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशों की अनुपालना में गत 6 से 13 जनवरी तक निदेशालय की टीम के द्वारा 50 अग्रणी निकायों का दौरा किया गया है। इस दौरान निकायों का स्वच्छ सर्वेक्षण की चेक लिस्ट के आधार पर समस्त इंडिकेटर्स पर जाकर जांच की गई।
यादव ने शुक्रवार को जयपुर स्थित स्वायत्त शासन भवन में आयोजित हुई बैठक में अधिकारियों को जांच दल के सुझावों का त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि डिवीज़न के अधिकारी जिलों में जाकर स्वच्छता एवं प्रगति की नियमित जांच करेंगे। यादव ने महिला स्वयं सहायता समूहों को सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव, सद्भावना केन्द्रों के संचालन एवं अन्य कार्यों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के आयुक्त कुमार पाल गौतम, स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) के मुख्य अभिंयता प्रदीप गर्ग एवं निदेशालय के अधिकारीगण और सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। नगरीय निकायों के आयुक्त, अधिशाषी अधिकारीगण ने भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भाग लिया।