Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, । अमृता बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति एवं महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू की ओर से संंचालित अमृता सहकारी बाजार ‘‘ बुकतरी‘‘ का विधिवत शुभारम्भ सोमवार को जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। जिला कलेक्टर ने महिलाओं के समूह द्वारा की गई इस शानदार व्यवस्था की सराहना करते हुवे उनकी हौसलाफजाई की। उन्होंने अमृता बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति की जानकारी प्राप्त कर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला को इसके लिए बधाई भी दी।
इस दौरान अति जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, डीएसओ कपिल झाझडिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो अनीश, उप निदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़, सहायक निदेशक पूनम कटेवा, डा शीशराम जाखड़, पीएमओ डा कमलेश झाझडिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और महिलाएं मौजूद रही।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि कर्बला मैदान के सामने बने इस अमृता सहकारी बाजार में सभी प्रकार के घरेलू आईटम उचित दरों पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया की आने वाले समय में विभिन्न महिला एसएचजी की ओर से तैयार किए गए प्रोडेक्ट को भी यहां बिक्री के लिए रखा जाएंगा।