Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुन्झुनूं, (05 जनवरी 2024)। कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर में शुक्रवार से 15 दिवसीय खुदरा उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण समारोह का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में झुंझुनू जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। जिला कलक्टर ने प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में उर्वरकों का संतुलित उपयोग के बारे में सीखने की सलाह दी जिससे किसानों को फसलों की आवश्यकता अनुसार उर्वरक विक्रय किया जा सके व उर्वरकों के अंधाधुद उपयोग को रोका जा सके। अग्रवाल ने कृषि विज्ञान केंद्र की सभी इकाइयों व बीज उत्पादन कार्यक्रम का भ्रमण कर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की सराहना की तथा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे नवाचारों के बारे में समझा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुभाष चंद्रा, निदेशक प्रसार, प्रसार शिक्षा निदेशालय, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय सहकारी बैंक, झुंझुनू के दीपक कुमार, प्रबंध निदेशक, संजीव कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार एवं सुमन चाहर, डिप्टी रजिस्ट्रार उपस्थित हुए। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ दयानंद ने बताया की यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण ग्रामीण सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों के लिए आयोजित किया गया है जिसमें उन्हें समन्वित उर्वरक प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया जावेगा। डॉ. दयानंद ने बताया की यह प्रशिक्षण पूर्णतया स्ववित्त पोषित है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र ने बताया की कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर झुंझुनू द्वारा पूर्व में इस प्रकार के 8 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा चुके हैं जिसमें जिले के 265 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। डॉ. सुभाष चंद्र ने प्रतिभागियों से फसलों में सिफारिश अनुसार ही किसानों को उर्वरक विक्रय करने की सलाह दी जिससे किसानो की उत्पादन लागत में कमी लाई जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यक्रम में केंद्र के अभिषेक राठी, प्रदीप कुमार, रमन मीणा व जिले की 35 सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के बागवानी विशेषज्ञ डॉ. रशीद खान ने किया।