Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं ,(31 दिसंबर 2023)। जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल जिले के विकास के लिए लगातार प्रयासरत नजर आ रहे हैं। उन्होंने रविवार को इसी क्रम में मंडावा रोड़ स्थित शिल्पग्राम का दौरा करते हुए इसे विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने यहां कैफेटेरिया विकसित करने, महिलाओं के स्वरोजगार के लिए साप्ताहिक हाट आयोजित करने के संबंध में महिला अधिकारिता विभाग राजीविका और जिला उद्योग केंद्र को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिल्पग्राम में झुंझुनू जिले के प्रवासियों के लिए भी सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा की, ताकि जिले में बाहरी निवेश को आमंत्रित किया जा सके। इस दौरान एडीएम मुरारी लाल शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, राजीविका के डीपीएम राहुल ने जिला कलक्टर को विस्तार से जानकारी दी।