Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (11 जून 2024)। आम लोगों की प्रशासन से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग, उनके लाभ स्थानीय निवासियों तक पहुंचाने और प्रशासनिक समस्याओं को मौके पर हल करने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल के निर्देश पर रात्रि चौपालों का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा । रात्रि चौपाल में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित ब्लॉक सभी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे । जारी कार्यक्रम के अनुसार 14 जून को अलसीसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अलसीसर के पीएम श्री जीके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलसीसर में, 21 जून को सूरजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कजडा के सेठ हरनारायण ईश्वरदास काजडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कजडा में वहीं 28 जून को झुंझुनू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भड़ौदा कला के नरसाराम पुरोहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भड़ौंदा कला में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी । जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आदेश दिए हैं कि अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं से जुडी जानकारी के साथ मौजूद रहेंगे ।सम्बंधित उपखंड अधिकारी इस आयोजन के प्रभारी और स्थानीय तहसीलदार व विकास अधिकारी सहायक प्रभारी होंगे।