Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(7 जुलाई 2024)। लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित किए जाने वाला मधुमेह चिकित्सा शिविर 7 जुलाई 2024 को स्वर्गीय रविंद्र कुमार केजरीवाल की पुण्य स्मृति में वासुदेव प्रसाद केजरीवाल फैमिली ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड पर आयोजित किया गया। जिसमें 67 रोगियों की शुगर जांच कर उन्हें लायन डॉ अनिल अग्रवाल के चिकित्सा परामर्श पर एक माह की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई। इसी क्रम में आज क्लब द्वारा बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 16 रोगियों का पंजीयन कर उन्हें क्लब द्वारा लायन डॉ अनिल अग्रवाल के चिकित्सा परामर्श पर सात दिवस की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई। शिविर के संयोजक लायन महीपाल सिंह व लायन सुरेश कुमार मोदी थे। इस अवसर पर दानदाता परिवार की ओर से एमजेएफ लायन एसके केजडीवाल पूर्व प्रांतपाल, आशीष केजडीवाल, संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा, अध्यक्ष लायन डॉक्टर बबीता कुमावत, क्लब सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, शिवकुमार जांगिड़, डॉ अनिल अग्रवाल, शकुंतला पुरोहित, राम प्रताप कुमावत, महीपाल सिंह, सुरेश मोदी, एमजेएफ नरेंद्र व्यास, संगीता प्रजापत एंव ओमप्रकाश मुड़ उपस्थित थे।