Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

देश स्तरीय कलश यात्रा 15 मार्च को शहीद शुभकरण सिंह के पैतृक गांव बल्लो, बठिंडा से शुरू होगी

भाजपा और एनडीए गठबंधन के खिलाफ किसान आंदोलन 2 के शहीद शुभकरण सिंह और अन्य शहीदों के नाम पर तख्तियां और काले झंडे दिखाए जाएंगे

दिल्ली,(12 मार्च 2024)। किसान आंदोलन 2 के 30वें दिन किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने इस ऐतिहासिक आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसान साथियों को समर्पित महत्वपूर्ण फैसले लिए। प्रेस को जानकारी देते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल, अमरजीत सिंह मोहरी, मंजीत सिंह घुम्मन, अभिमन्यु कोहाड़, लखविंदर सिंह औलख, बलदेव सिंह सिरसा, मलकीत सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण किसानों पर सरकार का क्रूर दमन और हत्या को पूरे भारत में उजागर करने के लिए 15 मार्च को दोनों मंचों के नेता शहीद शुभकरण के पैतृक गांव बल्लो जिला बठिंडा से देशव्यापी शहीदी कलश यात्रा शुरू करेंगे। जिसमें 16 मार्च से हरियाणा के विभिन्न गांवों से होते हुए 22 मार्च को माजरा प्याऊ हिसार और 31 मार्च को अंबाला मोहड़ी मंडी में विशाल शहीदी समारोह आयोजित किए जाएंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। किसान नेताओं ने हरियाणा के किसानों और आम लोगों से शहीदों को श्रद्धांजलि देने और सरकार के जुल्म के खिलाफ अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। उन्होंने दिल्ली की सीमा पर 750 से ज्यादा शहीद और लखीमपुर खीरी में 4 किसान और 1 पत्रकार की मौत पर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते सवाल पूछा है कि और कितने किसानों को शहादत देनी होगी एमएसपी खरीद गारंटी कानून बनवाने के लिए? अजय मिश्र टेनी को फिर से लखीमपुर खीरी से टिकट देना किसानों और कानून के प्रति भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है, जबकि यह किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है। किसानों के मन में भाजपा सरकार की किसानों की समस्याओं को हल करने में असमर्थता और जुल्म पर भारी गुस्सा है, नेताओं ने देश के किसानों और मजदूरों से भाजपा और एनडीए गठबंधन के मंत्रियों के खिलाफ शहीद किसानों की पट्टिकाएं दिखाकर विरोध करने की अपील की। उन्होंने कहा आंदोलन की मांगें और शहीद किसानों की तस्वीरें गांव-गांव में लगाई जाएं, भाजपा और गठबंधन के हर नेता और नेत्री से जन-तांत्रिक तरीके से सवाल पूछे जाएं और अगर सवालों का जवाब नहीं दिए तो संवैधानिक तरीके से काले झंडे दिखाए जाएं। उन्होंने कहा कि किसान और कमेरा समाज किसानों के हत्यारों को कभी माफ नहीं करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.