Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

झुंझुनू जिले की गौशालाओं का अधिवेशन 7 अक्टूबर को

झुंझुनू (5 अक्टूबर 2024)। झुंझुनू जिला गौ सेवा समिति द्वारा श्री खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण में 7 अक्टूबर सोमवार प्रात 10:15 बजे से झुंझुनू जिले की गौशालाओं का अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत माननीय कैबिनेट मंत्री (पशुपालन गोपालन, डेयरी देवस्थान), कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान रमाकान्त टीबड़ा मुंबई, विशेष अतिथिगण में रामावतार मीणा (जिला कलक्टर, झुंझुनू), बनवारीलाल सैनी (जिलाध्यक्ष-भाजपा, झुंझुनू), उमेश जालान (उपायुक्त स्टेट GST), डॉ. सुरेश सुरा (स.नि. पशुपालन विभाग, झुंझुनूं), बजरंगलाल सोलानावाला, श्यामसुन्दर सौंथलिया, मुम्बई रतनलाल जाखोदिया, दिल्ली, वी. एन. शर्मा, चैन्नई, रामप्रकाश बिरमीवाला, बिसाऊ की उपस्थिति रहेगी।
जानकारी देते हुए मंत्री सुभाष क्यामसरिया ने बताया कि अधिवेशन में गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना, पुरे जिले में बेसहारा गौवंश को यथा स्थान गौशालाओं में पहुंचाना,णजिले की सर्वश्रेष्ठ 3 गौशालाओं के चयन कर घोषणा करना एवं उन्हें 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे पिलानी गौशाला में पिलानी के प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा पारितोषिक दिलवाना, जिला समिति द्वारा प्रकाशित कामधेनु स्मारिका का विमोचन एवं गौशालाओं की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा करना है एवं माननीय गोपालन मंत्री राजस्थान सरकार के समक्ष जिले की गौशालाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु एक मांग पत्र प्रस्तुत करना रहेगा।
कार्यक्रम संयोजक कैलाश व्यास लिखवा ने बताया कि समिति का उद्देश्य जिले की समस्त गौशालाओं की समस्या का निराकरण करना, जिले की समस्त गौशालाओं का आपसी सांमजस्य स्थापित करना, गोपालन विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी गौशालाओं को बताना, नव-गौशालाओं की स्थापना कर उनको संचालित करवाना, झुंझुनू जिले को बेसहारा गौवंश से मुक्त करना। चारा बैंक की स्थापना करना, गौशालाओं को भामाशाहों के सहयोग से आत्मनिर्भर करना, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान चलाना, जिले की समस्त गौशालाओं में खुला चिड़ियाघर (दाना हेतु) की स्थापना करवाना एवं चिंटियों हेतु दाना – पानी की व्यवस्था करना प्रमुख है।
अधिवेशन की सुचारू रूप से व्यवस्था करने हेतु समिति कार्यकारिणी के अक्ष्यक्ष ताराचन्द गुप्ता भौड़कीवाला, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन सिंह जानू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश हलवाई चिड़ावा वाला, पवन जाखोड़िया, महामंत्री सुभाष चन्द्र क्यामसरिया, कोषाध्यक्ष पवन कुमार गाडिया, उपाध्यक्ष बाबूलाल कटेवा, पूर्णमल शर्मा गिरावड़ी, हरीराम कालुटा खेतड़ी, सन्तोष हाकीम मलसीसर, परसराम सुरजगढ़ीया चिड़ावा, बृजलाल गाडोदिया सूरजगढ़, प्यारेलाल चनाना, मंत्री सुरेश स्वामी डोडा फतेहसरा, रामस्वरूप चोपदार मण्डावा, सुरेश खेतान नवलगढ़, कैलाश डूडी भौड़की, मनीष शर्मा सूरजगढ़, प्रताप सिंह किठाना, करण सिंह पूनियां डुलानिया, महावीर प्रसाद शर्मा इण्डाली, प्रवक्ता कैलाश व्यास लीखवा, डॉ.डी.एन. तुलस्यान, डॉ. अरविन्द भालोठिया, उपकोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह शेखावत, शंकरलाल सैनी, पवन कुमार दाधिच, चेतराम रेवाड़िया, पाबुदान सिंह, बाबुलाल पारीक, प्रदीप कुमार शर्मा कार्यकारिणी सदस्य श्रीराम सिंह, मुकेश भीमराज, प्रदीप केडिया, दिनेश ढण्डारिया, नेमीचन्द अग्रवाल, सम्पत चुडेलावाला, श्याम सुन्दर टीबड़ा, गोवर्धन लाल कुलहरी, प्रताप सिंह धनकड़, रामलाल छापोली, दलीप नेहरा, प्रतापचन्द स्वामी, हनुमान सिंह शेखावत, इन्द्र सिंह, रामजीवन सिंह, अजीत राणासरिया, दुर्गाप्रसाद मेघवाल, ओमप्रकाश, शिवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गौभक्त सुनीता दीदी एवं सुनील गुरूदेव शाहिद अन्य गौ भक्त प्रयास रत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.