Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जिला स्तरीय समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने वीसी के जरिए दिलवाई शपथ
पीएम मोदी ने दिया वर्चुअल संबोधन
झुंझुनूं, । भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति व्यापक जन जागरूकता एवं इनसे वंचित लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारंभ राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शनिवार को वर्चुअल रूप से किया गया । शुभारंभ का जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद मेजर पीरू सिंह सी.सै. स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित भारत की शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का जो सपना हमने संजोया है, उसे सबके साथ और सबके विश्वास से साकार करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मूल मंत्र गरीब की सेवा तथा वंचितों का सम्मान है। वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार की गारंटी वाली यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचा जाएगा। इस दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए और प्रदेश के विकास के लिए सभी को एकजुट प्रयास कर योजनाओं को हर एक व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। वहीं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने मातृशक्ति का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मोबाइल वैन प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में जायेगी और इस दौरान आयोजित कैंप में केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ मौके पर ही लाभ दिया जाएगा। यात्रा के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में पीएम आवास योजना की लाभार्थी जड़ाव देवी को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को चिड़ावा के कैंप श्योपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र कुमार, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल, एसपी देवेंद्र बिश्नोई, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी पवन मावंडिया, प्यारेलाल ढूकिया, निषित कुमार, राजेश दहिया मंच पर मौजूद रहे, इन्होंने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जन जागरूकता एवं वंचित को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक करेंगे ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में महेंद्र चंदवा, मंजू सैनी, झुन्झनू एसडीएम कविता गोदारा, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, डीएसओ कपिल झाझडिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक मधु यादव आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सत्यनारायण शर्मा ने किया।