Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति – किसानों को एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत तत्काल सहायता देने के लिए 1125 करोड़ रूपए स्वीकृत
जयपुर, । प्रदेश सरकार किसानों के हित संरक्षित करने एवं उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्राकृतिक आपदाओं में होने वाले फसलों के नुकसान के लिए किसानों को एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए 1125 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में बाढ़, शीतलहर एवं ओलावृष्टि से हुए काश्तकारों के फसलों के नुकसान हेतु तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही, 2130 संवेदनशील स्थानों पर पोर्टेबल लाइटनिंग डिवाइस/लाइटनिंग एरिस्टर लगाने सहित विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से किसानों को प्राकृतिक आपदा में त्वरित राहत मिल सकेगी एवं उन्हें आर्थिक संबल मिल सकेगा।