Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पंचायती राज उप चुनाव के लिए प्रकोष्ठ गठित, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

रिक्त हुए वार्ड पंचों व उप सरपंच के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित, 5 एवं 6 नवंबर को होंगे उपचुनाव

चूरू, । राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिले की राजगढ, तारानगर, सरदारशहर, चूरू एवं रतनगढ़ पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के रिक्त पड़े कुल 8 वार्ड पंचों का उप चुनाव 5 नवंबर को करवाने तथा व 3 उप सरपंचों के उप चुनाव 06 नवंबर को करवाने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी कर पंचायतीरात संस्थाओं में  उप चुनाव हेतु विभिन्न प्रकोष्ठ गठित किए हैं। जारी आदेशानुसार सामान्य प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) चूरू, मतदान दलों के गठन प्रकोष्ठ में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), यातायात एवं पीओएल प्रकोष्ठ के लिए संबंधित पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम), सांख्यिकी सूचना संबंधी प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, सामान्य निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ के लिए लेखाधिकारी, कलक्ट्रेट चूरू, निर्वाचन स्टोर संबंधी कार्य के लिए जिला रसद अधिकारी व निर्वाचन स्टोर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़, मतपत्र छपाई व ग्रीन पेपर सील वितरण संबंधी कार्य के लिए कोषाधिकारी चूरू और चुनाव के बाद सामग्री एवं मतपेटी की प्राप्ति एवं सुरक्षा संबंधी प्रकोष्ठ तथा सामान्य व्यवस्था संबंधी कार्य के लिए संबंधित पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 यह रहेगा पंचायतीराज संस्थाओं में उप चुनाव कार्यक्रम

पंचायती राज संस्थाओं में उप चुनाव हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार वार्ड पंच के लिए सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 व सपठित 56 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जाएगी। सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 को सवेरे 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। मंगलवार,  31 अक्टूबर 2023 को सवेरे 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मंगलवार, 31 अक्टूबर को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन करते हुए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। रविवार, 05 नवंबर 2023 को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। इसी क्रम में उप सरपंच पद के लिए सोमवार, 06 नवंबर को उप चुनाव करवाए जाएंगे।

यह 12 वैकल्पिक दस्तावेज रहेंगे पहचान के लिए मान्य

मतदान के दौरान मतदाताओं को अपनी पहचान साबित करने के लिए फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी कारण से फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहने पर मतदान के लिए उसे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, मनरेगा जांच कार्ड, सांसदों, विधायकों को जारी सरकारी पहचान पत्र, केंद्र सरकार या राज्य सरकार, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/सहकारी बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक शामिल हैं।

इन पंचायतों में होगा उप सरपंच एवं  वार्ड पंचों का उपचुनाव

जिले की राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुन्दीताल, हरपालु कुबड़ी तथा रतनगढ़ पंचायत समिति की पड़िहारा ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद के लिए उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे।

इसी क्रम में राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुन्दीताल के वार्ड संख्या 9, घणाऊ ग्राम पंचायत के वार्ड 13, हरपालु कुबड़ी के वार्ड 5, बैरासर छोटा के वार्ड 4, तारानगर पंचायत समिति के सांत्यू के वार्ड 5, सरदारशहर पंचायत समिति के भोजासर छोटा के वार्ड 3, चूरू पंचायत समिति के जसरासर के वार्ड 3 तथा रतनगढ़ पंचायत समिति के पड़िहारा के वार्ड 15 में वार्ड पंचों के उप चुनाव होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.