Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

विश्व ओजोन दिवस पर किया ओजोन परत बचाने का आह्वान

चिड़ावा, (17 सितंबर 2024)। विश्व ओजोन दिवस पर ओजोन परत के बारे में समाज को जागरूक करने के साथ-साथ इसे बचाने के उदे्श्य से चिड़ावा की स्वंय सेवी संस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा गिडानिया गांव में शिव मंदिर में एक जागरूकता कार्यक्रम रखा गया जिसमें संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को ओजोन परत के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि यह एक अदृश्य ढाल की तरह सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है। उन्होनें बताया कि आज के समय से तेजी से फैल रहा प्रदुषण ही इसके क्षरण का कारण बना हुआ है, लोगों को वाहन, एसी आदि का उपयोग समिति तरीके से करना चाहिए इसके साथ ही हमें प्लास्टिक ना जलाने की नसीहत दी और कहा कि इनसे निकलने वाला धुंआ सीधा वायुमंडल में जाकर ओजोन परत को नुकसान पंहुचा रहा है। इसे बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है और सभी से अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आग्रह किया। संस्थान के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक मानसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर धर्मपाल, प्रदीप, होशियार, सुरेश, भागीरथ, सतवीर, नरेन्द्र आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.