Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू में तीन गौ-आवास (सैड) का लोकार्पण करेंगे भागवताचार्य बाल व्यास श्रीकांत जी शर्मा
झुंझुनू (18 जनवरी 2025)। श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में पांच गौ-आवास (सैड) का नवीनीकरण करवाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। जानकारी देते हुए गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने बताया कि पांच गौभक्त दानदाता जिन्होंने गौ-आवास (सैड) के नवीनीकरण करवाने की स्वीकृति दी है उनमें से प्रथम- स्व. मणी देवी ढंढारिया धर्मपत्नी स्वर्गीय बिहारी लाल जी ढंढारिया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र राधेश्याम ढंढारिया, सुपौत्र राहुल एवं राज ढंढारिया फर्म राहुल फुट केयर जयपुर के सौजन्य से, द्वितीय- इंद्र कुमार जी मोदी सुपुत्र स्व. सीताराम जी मोदी दिल्ली, ट्रस्टी एवं अध्यक्ष लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, सीएमडी स्प्रेड होम प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के सौजन्य से, तृतीय स्वर्गीय हनुमान बक्श जी तुलस्यान एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय त्रिवेणी देवी तुलस्यान तथा उनकी सुपुत्रवधू स्वर्गीय सुशीला देवी तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र केशर देव तुलस्यान, सुपौत्र डॉक्टर डीएन तुलस्यान पडपौत्र योगेश तुलस्यान एवं सीए प्रशांत तुलस्यान फर्म घनश्याम दास हनुमान बख्श झुंझुनू के सौजन्य से नवीनीकरण करवाया जा रहा है।
उपरोक्त बन रहे तीन गौ-आवास (सैड) का लोकार्पण भागवताचार्य बाल व्यास श्रीकांत जी शर्मा द्वारा किया जाएगा यह अवसर होगा 31 जनवरी से 7 फरवरी तक लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित शिव पुराण कथा में महाराज श्री के आगमन पर।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं पीआरओ डॉ. डी. एन. तुलस्यान ने बताया कि जब भी बाल व्यास श्रीकांत जी झुंझुनू आते हैं तब श्री गोपाल गौशाला आकर गौ सेवा भी करते हैं, यह सुखद संयोग होगा कि इस बार उनके आगमन पर उनके द्वारा तीन गौ-आवास (सैड) का लोकार्पण भी किया जाएगा।