Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (05 जून 2024)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि से सूचना केन्द्र तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्मालाल मीणा, उप वन संरक्षक बनवारी लाल नेहरा, क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के समापन के दौरान सूचना केन्द्र सभागार में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान आयोजित प्रश्नोतरी कार्यक्रम आयोजित करने के बाद विजेता तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कठपुतली नृत्य द्वारा पर्यावरण जागरूकता संदेश भी सराहनीय रहा। वहीं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं बांगड़ सीमेन्ट, गोठड़ द्वारा निःशुल्क कपड़े के थैले वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त मण्डल द्वारा एस.बी.एस. समाजसेवी संस्था, जयपुर के सहयोग से शहर के मुख्य बाजारों नेहरू पार्क, गाँधी चौक एवं बस डिपों पर नुक्कड़ नाटको के जरिये पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी दिया गया।