Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (12 जुलाई 2024)। अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सत्र 2024-25 में आवासीय विद्यालय का संचालन जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 से 09 तक की कक्षाएँ संचालित की जायेगीं। विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, झुंझुनूं अथवा कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, झुंझुनू में कार्यालय समय में प्राप्त किये जा सकते है। प्रत्येक कक्षा के लिए 40 सीटें निर्धारित है। उक्त आवासीय विद्यालय में छात्रों हेतु समस्त आवश्यक सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। अधिक जानकारी के लिए राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, मण्डावा रोड, ढूकिया हॉस्पिटल के पास, झुंझुनूं में व्यक्तिशः अथवा दूरभाष नम्बर 01592-295127 व 01592-232032 पर सम्पर्क कर सकते है।