Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(03 अक्टूबर 2023)। श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय पीजी महाविद्यालय की कमेटी जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ ने जारी की राहुल जाखड़ ने बताया कि छात्रों के साथ छात्रों की भी बराबर भागीदारी रखी गई है जिला प्रवक्ता पवन संखला ने बताया कि 15 सदस्यों की कमेटी जारी की गई है जिसमें अनीश जांगिड़ को कमेटी अध्यक्ष बनाया गया है। उपाध्यक्ष प्रवीण राठौर हेमलता महरिया को बनाया गया है महासचिव पीयूष कुमार विजय राजपूत शुभम सैनी प्रीति कुमारी ममता झाझरिया अक्षिता सैनी सचिव साहिल स्वामी प्रिंस शर्मा नमन खन्ना कौशर खान विनीता झाझरिया सिमरन खानजादी को बनाया गया है पवन संखला ने बताएगी काफी लंबे समय से कमेटी का इंतजार था संभाग प्रभारी आफताब गोरान में आदेश जारी किए। कमेटी पदाधिकारी ने सभी का आभार जताया।