Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अमृता हाट की स्टॉले लोगो को कर रही है आकर्षित
राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों की महिलाओं ने लगाई स्टॉल
झुंझुनू, (28 दिसंबर 2023)। जिला मुख्यालय के सरस डेयरी प्लांट परिसर में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चल रहे अमृता हाट में महिलाओ के उत्पाद लोगो को खूब पसंद आ रहे ह। मेले की बिक्री अब परवान चढ़ने लगी ह लगातार बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि राजस्थान के विभिन जिलों से आए स्वय सहायता समूह कि महिलाओ को झुंझुनूं की जनता का अपार सहयोग मिल रहा हैं। मेले में लगातार रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही हैं।
मेले में आचार, पापड़, चादर, टेरा कोटा, गोटा पत्ती, कोटा डोरिया, झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
गुरुवार को दोपहर गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता हुई जिस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओ को पुरुस्कृत किया गया।
वही गुरुवार की शाम विख्यात कव्वाल सलीम राजा पार्टी द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
शुक्रवार को दोपहर मे रस्सा कसी एव शाम को फतेहपुर कि टीम द्वारा डफ धमाल का आयोजन किया जाएगा।