Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

अमृत जलम कलश यात्रा दूसरे दिन पहुंची तीन पंचायत समितियों में

झुंझुनू, (19 मार्च 2025)। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा निकाली जा रही अमृत जालम कलश यात्रा ने यात्रा के दूसरे दिन झुंझुनू जिले की तीन पंचायत समितियां, चिड़ावा, सूरजगढ़ एवं बुहाना के 11 गांव में जन जागरूकता के कैंप लगाए दूसरे दिन यात्रा भुकाना गाँव से प्रारम्भ हुई जिसका अंतिम पड़ाव अरड़ावता गांव में रहा। इस यात्रा ने भूकाना अमरपुरा, पदमपुरा, किठाना, जोडिया, खुडोत, गिडानिअ, डांगर, खेमू की ढाणी और अरड़ावता में संपर्क किया। कलश यात्रा में विभिन्न गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए इनमें मुख्य रूप से किठाना गांव में महात्मा गांधी विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्य सुमन थाकण की अद्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थिचोली गाँव में ग्रामीणों ने कलश यात्रा के सभी आयोजकों का माला और साफा पहना कर स्वागत किया और महिलांओं ने मगल गीत गाकर कलश का स्वागत किया। साथ ही अन्य गांव में भी इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों, महिलाओं और स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न कार्यक्रमों में संस्थान के जल समन्वयक संजय शर्मा ने कलश यात्रा के उद्देश्य और इसके महत्व पर चर्चा की। साथ ही स्कूल के बच्चों को जल बचने के तरीकों से अवगत कराया। संसथान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल ने जल संरक्षण को जन जागरूकता अभियान बनाने पर जोर दिया और संस्थान द्वारा विगत २१ वर्षों से चलाये जा रहे वर्ष जल संरक्षण के प्रयासों को समाज के साथ साझा किया और बताय की कोई भी जन जागरूकता अभियान सहभागिता के बिना पूर्ण नहीं हो सकता अतः संस्थान, समाज और सरकार सभी को साथ में मिलकर भूजल को बचने और वर्ष जल को संगृहीत करने के समन्वित प्रयास करने होंगे। संस्थान के कृषि अधिकारी राकेश मेहला, अजय बलौदा, मान सिंह, अनिल सैनी ने भी अपने विचार रखे। बृहस्पतिवार को यह यात्रा चिड़ावा, पिलानी और सूरजगढ़ के गांवों-देवरोड, पिलानी, खेड़ला का बास, बुड़ाणीआ, नारनौंद, मालीगाँव, घुमानसार, लाम्बा, नालवा, मंड्रेला और रघुवीरपुरा पहुंचेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.