Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

प्रशिक्षण के बाद हर प्रतिभागी का परीक्षा से होगा आकलन – सचिव, पंचायती राज विभाग

जयपुर, । पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान एवं अन्य योजनाओं में विभाग द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षणों में प्रतिभागियों की परीक्षा आवश्यक रूप से ली जाएगी। पंचायती राज विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आरजीएसए के अन्तर्गत राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देश दिए।

जैन ने कहा कि प्रशिक्षण की उपयोगिता तभी है जब प्रतिभागियों द्वारा इसमें सीखी गई बातों को फील्ड में उपयोग लिया जाए एवं अच्छी प्रेक्टिसेज की पुनरावृत्ति हो। इसके लिए हर प्रतिभागी का प्रशिक्षण उपरान्त आकलन करना जरूरी है जिसके लिए अंतिम सत्र में परीक्षण एवं सर्टिफिकेशन किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित किसी भी प्रशिक्षण में प्रतिभागियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहनी चाहिए।

जैन ने ग्राम पंचायत विकास योजना पर बल देते हुए उसकी गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य किए जाने की आवश्यकता बताई। शासन सचिव ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़ी एसपीआरसी टीम की कार्य व्यवस्था एवं आईजीपीआरएस के अधिकारियों से प्रशिक्षण के तरीके, कलैण्डर, अध्ययन सामग्री, व्यवस्थाओं, अब तक सम्पन्न हो चुके प्रशिक्षणों एवं आगामी दिनों में होने वाले प्रशिक्षणों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।

बैठक में आईजीपीआरएस के अतिरिक्त निदेशक कैलाश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त पंचायती राज रौनक बैरागी, उप निदेशक पंचायती राज गुरदर्शन सिंह रमाणा, आईजीपीआरएस की सहायक निदेशक रोमा सहारण,  प्रियंका राजपुरोहित, यूनिसेफ से एसडीजी सलाहकार  विक्रम राघव, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, एसपीआरसी के सदस्य, सलाहकार शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.