Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अवैध खनन गतिविधियां के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई व औचक निरीक्षण के लिए सात दल गठित – मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
अवैध खनन गतिविधियों के प्रति गंभीर, खान विभाग एक्शन मोड पर
जयपुर, (22 अगस्त 2024)। राज्य में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई और औचक निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सात अलग अलग दलों का गठन किया गया है। यह दल अवैध खनन गतिविधियों के साथ ही आरसीसी, ईआरसीसी ठेकों एवं वे-ब्रिजों आदि का भी निर्देशित क्षेत्र व स्थान पर औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री व खान मंत्री भजन लाल शर्मा समीक्षा बैठकों के दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश देते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इसके लिए जिला कलक्टरों की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की नियमित बैठकें करने और जिला कलक्टरों को आवश्यक कार्रवाई व निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं वहीं खान सचिव आनन्दी ने अधिकारियों को इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करने का स्पष्ट संदेश दिया है। पिछले दिनों ही लापरवाही व अनियमितता के चलते दो अधिकारियों व एक कार्मिक को निलंबित किया गया है।
निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई व औचक निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पांच-पांच सदस्यीय 7 दलों का गठन किया गया है। दलों में तकनीकी अधिकारियों को भी शामिल करने के साथ ही बॉर्डर होमगार्ड्स उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
विभाग द्वारा गठित दलों में दल संख्या 1 अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर राजीव चौधरी, दल संख्या 2 अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता बीकानेर अविनाश कुलदीप एवं दल संख्या 3 का गठन अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता उदयपुर अरविन्द नन्दवाना के नेतृत्व में किया गया है।
इसी प्रकार विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में अन्य चार दलों का भी गठन किया गया है।
निदेशक माइंस कलाल ने बताया कि सभी सातों दल सदस्यों को राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 के अनुसार नियम 54 व 60 के तहत कार्यक्षेत्र के बाहर अन्यत्र स्थान पर भी अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। निर्देशित क्षेत्र में पहुंचने पर दल के सदस्य मय बॉर्डर होमगार्ड्स के दो अलग अलग टीमों में विभक्त होते हुए नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक सतर्कता पीआर आमेटा मॉनिटरिंग करेंगे। निदेशालय या जोन स्तर से लिखित या मौखिक आदेश प्राप्त होते ही संबंधित दल मय होमगार्ड्स के निर्देशित स्थान पर पहुंच कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।