Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

2 हजार 843 गौशालाओं को अनुदान के लिए 653.65 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी – गोपालन मंत्री

जयपुर,(25 जुलाई 2024)। गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 22 जुलाई तक प्रदेश में 2 हजार 843 गौशालाओं को अनुदान के लिए 653.65 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गयी है। एक हजार 987 गौशालाओं को 238.7 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 210 गौशालाओं को 27.38 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।

गोपालन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2023-24 में पात्रता की शर्त पूर्ण करने वाली गौशालाओं को 3 करोड़ 51 लाख 63 हजार 225 रुपए सहायता राशि का भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण में पात्रता की शर्त पूर्ण करने वाली 9 गौशालाओं को एक करोड़ 16 लाख 14 हजार 500 रुपए सहायता राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस राशि का भुगतान भी शीघ्र कर दिया जाएगा।

उन्होंने सदन को बताया कि बारिश के समय पर्याप्त मात्र में घास उपलब्ध होने के कारण गौशालाओं को वर्ष में 9 माह का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यह अनुदान अप्रैल से जुलाई और नवम्बर से मार्च के बीच 2 चरणों में दिया जाता है।

इससे पहले विधायक बाबूसिंह राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में गोपालन मंत्री ने बताया कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 पंजीकृत गौशालाओं में कुल 4 हजार 831 गौवंश संधारित है। उन्होंने इनका संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा।

गोपालन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बडे़ गौवंश हेतु 40 रूपये तथा छोटे गौवंश हेतु 20 रूपये प्रति गौवंश प्रति दिन की दर से सहायता राशि 270 दिवस की दिये जाने का प्रावधान है। साथ ही गौशालाओं में अंधे एवं अपाहिज गौवंश तथा नंदीशालाओं में संधारित नर गौवंश को उक्त समान दर पर 12 माह की सहायता दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि पात्र गौशालाओं का अनुदान वित्तीय संसाधनों की उपलब्धतानुसार बढ़ाया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.