Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

एबीएन ने क्विज काॅम्पीटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

झुंझुनू, (20 जनवरी 2024)। चूणा चौक रानी सती रोड स्थित झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटर स्कूल एस.एस.टी क्विज काॅम्पीटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय निदेशक डॉक्टर अंशु लीला ने बताया कि जीबी मोदी पब्लिक स्कूल झुंझुनू द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2024 को इंटर स्कूल एस.एस. काॅम्पीटीशन का आयोजन किया गया जिसमें झुंझुनू के 11 विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
एबीएन स्कूल से कक्षा 8 से लक्ष्य केडिया, कक्षा 9 से भावेश सोनी एवं कक्षा 12 से सक्षम केडिया ने भाग लिया और यह अत्यंत हर्ष की बात है कि विद्यालय ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । विद्यार्थियों को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर ₹2100 नगद पुरस्कार, सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं विद्यालय ट्रॉफी प्रदान की गई।
विद्यालय सचिव श्रीमान परमेश्वर लाल हलवाई ने बच्चों को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी एवं कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों का मानसिक विकास होता है इसलिए विद्यार्थियों को पाठ्य सहगामी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए । विद्यालय प्राचार्य श्रीमती अनीता मंहमिया सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.