Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(6 अक्टूबर 2024)। लायन्स क्लब झुंझुनूं एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय महावीर प्रसाद जी हिम्मतरामका की पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा सुभाष जी, अमित जी, अंकित जी हिम्मतरामका के सौजन्य से विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन टिबड़ा आई हॉस्पिटल टीम द्वारा पंसारी लायन्स अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनू में संपन्न हुआ।
शिविर में 287 लोगों की आंखों की जांच कर डॉक्टर्स के परामर्श अनुसार दवाइयां व 105 चश्मे वितरण किये गये, 27 मोतियाबिंद के रोगियों को चयनित किया गया जिनके ऑपरेशन सोमवार व बुधवार को करवाए जाएंगे।
कार्यक्रम में लायंस क्लब झुंझुनू की अध्यक्षा ला. डॉक्टर बबीता कुमावत, सचिव ला. गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष ला. किशन लाल जांगिड़, क्लब संरक्षक एमजेएफ ला. एस एन शर्मा, जोन चेयर पर्सन एमजेएफ ला.अमरनाथ जांगिड़, शिविर संयोजक ला. श्यामसुंदर जालान, ला.शकुंतला पुरोहित, एमजेएफ ला. नरेंद्र व्यास, ला.डॉ एनएस नरूका, एमजेएफ ला.रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, ला.कैलाश चंद्र सिंघानिया, ला.नागरमल जांगिड़, पवनकुमार खेतान एवं एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान सहित लायन्स क्लब सदस्य एवं गणमान्य जन व अग्र बंधु उपस्थित रहे। नेत्र चिकित्सा शिविर के संयोजक ला. लायन श्याम सुंदर जालान को लायंस क्लब अध्यक्ष ने सफल संचालन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।