Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई के 15 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस-2024 परिणाम में रचा कीर्तिमान

अपने सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणामों के लिए विख्यात झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई के विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर एक बार फिर से शेखावाटी में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।
जानकारी देते हुए स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि 09 जून को घोषित जेईई एडवांस-2024 के परीक्षा परिणामों में झुंझुनूं एकेडमी के 15 होनहार विद्यार्थियों ने शानदार रैंक हासिल की।
उन्होंने बताया कि झुंझुनूं के स्पर्श तुलस्यान ने जेईई एडवांस में पूरे भारत में 3059 वीं रैंक वहीं ईडब्लूएस केटेगरी में 301 वीं रैंक अर्जित कर झुंझुनूं जिले में टॉप किया है। इसके अतिरिक्त नीट यूजी 2024 की ऑल इण्डिया पहली रैंक हासिल करने वाली प्राचिता झाझड़िया ने जेईई एडवांस में भी अपना परचम लहराया है प्राचिता ने 12 वीं के साथ 3192 वीं रैंक हासिल की है इसी कड़ी में दीपक शर्मा ने 3205 वीं रैंक, रूद्राक्ष ने 5501 वीं रैंक, अल्केश ढ़ाका ने 10200 वीं रैंक, नंदिनी अग्रवाल ने 14501 वीं रैंक, जतिन डांगी ने 14553 वीं रैंक , पोषण अग्रवाल ने 17500 वीं रैंक, मोनाल सिंह ने18553 वीं रैंक, गौरव सिंह ने 19523 वीं रैंक, सार्थ ए शर्मा ने 20523 वीं रैंक, इकक्षिता ने 20526 वीं रैंक एवं इनके साथ वेदांत शर्मा, भव्या पूनियां व पलक पूनियां ने भी उच्च रैंक अर्जित कर आई आई टी में जाने का सपना साकार किया।
इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, श्याम सुन्दर शर्मा, हेडमिस्ट्रेस उमा शर्मा एवं प्रशासक कमलेश कुलहरि सहित सभी स्कूल पदाधिकारियों एवं स्टाफ मेंबर्स ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डॉ. रविशंकर शर्मा
प्राचार्य झुंझुनूं एकेडमी

Leave A Reply

Your email address will not be published.