Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

 शिक्षा विभाग, ममता.हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड एवं रैकिट के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वयन होगा डेटॉल बनेगा स्वस्थ भारत स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम

Will be implemented under the joint aegis of Education Department, Mamta.Health Institute for Mother and Child and Racket

जयपुर। शिक्षा विभागए ममता.हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड एवं रैकिट के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वयन किए जाने वाले श्डेटॉल बनेगा स्वस्थ भारत स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्रामश् भारत कार्यक्रम हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया। जिस पर शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक मोहन लाल यादव एवं ममता संस्था के डिप्टी सीईओ जीव धाम ने हस्ताक्षर किए।
जल स्वास्थ्य और स्वच्छता का बच्चों के समग्र विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। अच्छी स्वास्थ्य आदतों के निर्माण एवं उनके प्रसार हेतु विद्यार्थियों और शिक्षकों की भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता है इसलिए सरकार ने शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत की है। राजस्थान के 91.85ः स्कूलों में पेयजल सुविधा तथा 92.01 स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय उपलब्ध है।

ममता.हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड राजस्थान में रैकिट के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य कर रही है। कार्य का प्रस्तावित दायरा शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के अनुरूप है जो कि निरंतर विकास के लिए शिक्षक और शिक्षार्थी के नेतृत्व वाली स्कूल केंद्रित शिक्षा पर प्रकाश डालता है जिसमें स्कूल प्रबंधन समितियोंए स्टेकहोल्डर एवं समुदाय के साथ काम करना शामिल है।
शिक्षकोंए छात्रों और समुदाय की क्षमता निर्माण के द्वारा व्यवहार में बदलाव लाने के लिए प्रस्तावित क्षेत्रों में राजस्थान के 6 जिले यथा जयपुरए बीकानेरए कोटाए भरतपुर और उदयपुर को सम्मिलित किया गया है। इन जिलों में कुल 600 स्कूलों ;प्रत्येक जिले से 100द्ध को अधिकतम समुदाय तक पहुंचने के लिए ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षकों द्वारा समर्थित शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को विभागीय पाठ्यक्रम में एकीकृत किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 2 शिक्षकों का चयन करते हुए जैसा कि शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में परिकल्पित किया गया है को संरचित पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। स्वच्छता पाठ्यक्रम को व्यवहार में विकसित करने के लिए स्कूल प्रबंधन समितियों और सामुदायिक संस्थानों को शामिल किया जाएगा जिससे कार्यक्रम के व्यापक परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक जिला समन्वयक और स्थानीय स्वयंसेवक जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और विद्यालय स्तर पर स्कूल प्रबंधन समिति एवं ग्राम स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितिए पंचायती राज के सदस्यों एवं विद्यालय स्तर पर बाल संसद का गठन करते हुए संचालन की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जन जागरूकता हेतु कठपुतली नाटकों का आयोजन एवं चयनित विद्यालयों में स्वच्छता कार्नर की स्थापना एवं दीवार लेखन भी करवाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.