Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
आयुष्मान मोबाइल एप से ई-केवाईसी कर डाउनलोड कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड
बायोमैट्रिक होगा भौतिक सत्यापन, मोबाइल एप्प से घर बैठे भी कर सकते हैं भौतिक सत्यापन
चूरू,। देशभर के सूचीबद्ध सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ देेने लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 (एसईसीसी) के पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाना हैं। इसके लिए चिकित्सा विभाग ने संबधित लाभार्थियों से अपील की है कि वे आयुष्मान मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। इसके लिए प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर बेनेफिशियरी विकल्प पर जाकर ई-केवाईसी कर लाभार्थी स्वयं भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी लिंक https://youtu.be/FPURyFO_Yvs?si=5H-_nG07YOraP9oT से संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं।