Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (20 जून 2024)। विश्व योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थिति स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के आतिथ्य में शुक्रवार को आयोजित होगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में खिलाड़ी, युवा, छात्र-छात्राओं समेत विभिन्न आयुवर्ग के लोग योग करेंगे। वहीं ब्लॉक स्तर पर भी योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा।