Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (21 जून 2024)। चूणा चौक स्थित झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज योग दिवस पर प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने योगा के महत्व को जानते हुए विभिन्न योगासनों में भागीदारी की। स्कूल पीटीआई अनिल गौड ने सभी को योग व प्राणायाम करने के तरीके व लाभ बारीकी से समझाए। स्कूल सचिव श्री परमेश्वर ललाल हलवाई ने बताया कि आज के इस तनवपूर्ण जीवन में योग ही एक मात्र ऐसा साधन जिससे सभी विकारों को दूर किया जा सकता हैं तथा सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार ने बताया कि विधार्थी जीवन में योग साधना से एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता हैं साथ ही अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए भी योगा बहुत जरूरी है। इस अवसर पर स्कूल वाईस प्रिंसिपल अनिता मंहमिया व अन्य सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।