Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

निर्धारित गाइडलाइन एवं दिशा निर्देशों के अनुसार संपादित हो मतदान कार्यः यादव

सामान्य पर्यवेक्षक अनिता यादव ने किया होम वोटिंग, स्ट्रॉंग रूम, ईवीएम कमिशनिंग तथा मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण

चूरू, (16 नवंबर 2023)। विधानसभा आम चुनाव के दौरान जिले के सुजानगढ़ एवं रतनगढ़ के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अनिता यादव ने गुरुवार को सुजानगढ़ एवं रतनगढ़ में होम वोटिंग, स्ट्रॉंग रूम, ईवीएम कमिशनिंग तथा मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण कर निर्देश दिए।

स्ट्रॉंग रूम, ईवीएम कमिशनिंग एवं मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का किया निरीक्षण, दिए निर्देश –

पर्यवेक्षक अनिता यादव ने सुजानगढ़ के राजकीय रघुनाथ राय जाजोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा रतनगढ़ के रघुनाथ सीनियर सैकण्डरी स्कूल में स्ट्रॉंग रूम एवं ईवीएम कमिशनिंग का निरीक्षण कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं नियमित रहे तथा चुनाव संबंधी सभी प्रशिक्षण, ईवीएम कमिशनिंग और पोस्टल बैलेट का काम चेकलिस्ट के अनुसार समय पर किया जाना सुनिश्चित हो। रिटर्निंग अधिकारी सुनिश्चित करें कि होम वोटिंग से मतदान का काम निर्धारित गाइडलाइन एवं दिशा निर्देशों के अनुसार संपादित किया जाए तथा प्रयास रहे कि कोई मतदाता न छूटे।

इसी के साथ सुजानगढ़ के रतन देवी सेठिया स्कूल तथा रतनगढ़ के केसरी देवी लोहिया महाविद्यालय में मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का अवलोकन कर निर्देश दिए कि मतदान दलों को प्रशिक्षण में मतदान कार्य संबंधी समस्त जानकारी देते हुए मतदान दलों के संशयों का निवारण किया जाए। मतदान दलों को उनके दायित्वों के संबंध में किसी भी प्रकार का संशय न रहे।

रतनगढ में निरीक्षण के दौरान सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख, रतनगढ़  रिटर्निंग अधिकारी अभिलाषा, सुजानगढ़ प्रशिक्षण स्थल पर डॉ सरदार सिंह रेवाड़, एएलएमटी प्रकाश कुमार, अमित कुमार, पप्पूराम मीणा, सुरेश कुमार, महेन्द्र कुमार, जितेंन्द्र कुमार, नरेश कुमार, सालासर नायब तहसीलदार अमरसिंह, कैलाशचन्द्र, हेमलता शर्मा उपस्थित रहे।

होम वोटिंग की सुविधा प्राप्त करने वाले मतदाता रफीक खान से जाने अनुभव –

पर्यवेक्षक अनिता यादव ने सुजानगढ़ के शहरी क्षेत्र में होम वोटिंग की सुविधा लेने वाले वृद्ध आयु मतदाता रफीक खान से मतदान अनुभव जाने। मतदाता रफीक खान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए सराहनीय सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। वृद्धायु होने के कारण मतदान केन्द्र तक आवागमन में होने वाली परेशानी दूर हुई है, साथ ही सरल भी है।

इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी रमेश कुमार, बीदासर एसडीएम अनिता धेतरवाल, लाइजनिंग अधिकारी प्रमोद सिंह शेखावत, सुजानगढ तहसीलदार कुलदीप भाटी, बीदासर तहसीलदार मुकेश सिहाग सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.