Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुन्झुनूं ,22 जुलाई || रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान एंव राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एंव ग्राम विकास समिति – मालुपुरा द्वारा पयार्वरण संरक्षण एंव जैव विविधता संतुलन को ध्यान में रखते हुए मालुपुरा के सरकारी स्कूल में छायादार एंव फलदार पौधों को पौधरोपण किया गया।
कायर्क्रम के दौरान कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट ने उपस्थित सभी बच्चों, अध्यापकों से पौधारोपण करने को अनुरोध करने के साथ-साथ पौधारोपण का महत्व बताया और कहा हमारी भावी पीढी को पयार्वरण से सम्बधिंत किसी प्रकार की कठीनाईयों का सामना ना करना पड़े इसके लिए हम सभी का यह नैतिक कतर्व्य बनता है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करे जिससे वानिकी का प्रसार हो सके, क्योंकि स्वच्छ जीवन जीने के लिए पयार्वरण का शुद्ध होना अत्यन्त आवश्यक है और पयार्वरण तभी शुद्ध रहेगा जब हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएगें।
साथ ही बताया कि इस गांव की भांति अन्य गांवोें में भी पौधारोपण किया जा रहा है।
पौधारोपण कायर्क्रम संस्थान के कृषि एंव जल पयर्वेक्षक अजय बलवदा के सानिध्य में किया गया कायर्क्रम के दौरान स्कूल प्रधानाचार्या मंजू पायल, मुकेश खेदड़, जयवीर धनकड एंव स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा स्कूल परिसर में छायादार एंव फलदार पौधे जैसे जामुन, गूलर एंव लहसुआ आदि का पौधारोपण किया गया।