Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर जगतपुरा में रींगसिया परिवार द्वारा आयोजित निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 170 रोगी लाभान्वित
जयपुर, (22 जुलाई) || राशि रींगसिया पुत्री कृष्ण कुमार रींगसिया की प्रथम पुण्य तिथि पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर कृष्ण कुमार रींगसिया सुपुत्र स्वर्गीय बंशीधर जी रींगसिया झुंझुनू निवासी वृंदा गार्डन जगतपुरा जयपुर प्रवासी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें 170 रोगियों का निशुल्क उपचार कर उन्हें शिविर में उपलब्ध दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई।
शिविर में आए हुए रोगियों को झुंझुनू के अनुभवी चिकित्सक डॉ. गिरीश जोशी, डॉ. देवेश जोशी, झोटवाड़ा, डॉ. मुकेश मीना, मुरलीपुरा, डॉ. कोमल मुरली पुरा सहित उनकी टीम ने परामर्श व उपचार दिया।
शिविर में कृष्ण कुमार रींगसिया, संगीता रींगसिया, ओमप्रकाश केजडीवाल, नटवर अग्रवाल, तनुज खेतान, शिवम बजाज, यस रींगसिया, विवेक केजडीवाल, रतन बजाज एवं सत्यदेव दडिया सहित अन्य सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।