Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चिड़ावा,(31 जुलाई 2024)। श्रावण मास के एकादशी के पावन अवसर पर ग्राम विकास समिति श्योपुरा एंव पर्यावरण सरंक्षण वर्षाजल संरक्षण में अग्रणी चिड़ावा की स्वंय सेवी संस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज बुधवार को श्योपुरा के मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पौधारोपण की शुरूआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल के द्वारा नीम का पौधा लगाकर की गयी। कार्यक्रम के दौरान कुल 151 नीम, अशोक, जामुन, करंज, कनीर आदि छायादार पौधो का रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पालीवाल ने जीव मात्र के लिए पेड़-पौधे व पर्यावरण के महत्व के बारे में सभी को विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि हमारे हिन्दूधर्म में पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण स्थान है उतना ही मानव जीवन में है । उन्होनें बताया कि मनुष्य जीवन की भांति पेड़-पौधों के भी सोलह संस्कार के कार्यक्रम सम्पन्न करवाते है जैसे तुलसी विवाह, पीपल विवाह आदि इसलिए सभी को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए।
कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट ने भी ग्रामीणों को कहा कि अपने खेतों में फलदार वृक्ष लगाकर अपनी आय बढानी चाहिए इसके साथ ही ध्यान रखे कि कम पानी चाहने वाली फसलों को ज्यादा लगाए ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण भी हो सके।
जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा श्योपुरा ने सभी ग्रामीणों से जल बचाने की अपील की उन्होनें कहा कि महत्वपूर्ण कार्य जैसे वर्षाजल को कुण्डों में संचय करना व भूमि में जल को व्यर्थ ना बहाकर जरूरत के हिसाब से कम पानी काम में लेना चाहिए इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास समिति के सदस्य व गणमान्य ग्रामीणजन विक्रांत जाखड, सुबेदार करणसिंह, नन्दलाल डांगी, नरेश डांगी, फौजी नेमसिंह, हरीसिंह, नवीन डांगी, नीरज धतरवाल, राजेन्द्र डांगी, जगदीश मेघवाल, रामस्वरूप बेनिवाल, रणजीत डांगी आदि ग्रामीणजन समस्त उपस्थित रहें।