Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
तम्बाकू मुक्त धौलपुर जागरुकता प्रर्दशनी रही विशेष आकर्षण का केंद्र
राजस्थान दिवस पर चिकित्सा विभाग ने लगाई प्रदर्शनी,
धौलपुर, 31 मार्च। राजस्थान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मचकुंड परिसर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तम्बाकू मुक्त राजस्थान विषय पर लगाई गई जागरूकता प्रदर्शनी आमजन के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान 100 दिवसीय कार्य योजना में आमजन को तम्बाकू उत्पादों का सेवन छोड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस प्रकार की प्रदर्शनी से निश्चित रूप से आमजन में संदेश जाएगा। इस दौरान उन्होंने आमजन से तम्बाकू उत्पादों का सेवन छोड़ने की अपील की। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी तम्बाकू छोड़ने हेतु जागरूक करने की अपील की। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा ने आमजन से तम्बाकू उत्पादों को छोड़ने की अपील की साथ ही उन्होंने तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि तम्बाकू में मौजूद अत्यन्त हानिकारक तत्व निकोटिन होता है। निकोटिन से कैंसर व उच्च रक्तचाप जैसे गंभीर रोग पैदा होते हैं। तम्बाकू का विषैला प्रभाव मनुष्य के रक्त को बुरी तरह दूषित कर देता है। धूम्रपान करने वाले के चेहरे के मुख का तेज समाप्त हो जाता है। तम्बाकू से हमारी सूंघने की शक्ति, आँखों की ज्योति और कानों की सुनने की शक्ति बहुत प्रभावित होती है। निकोटिन विष के कारण चक्कर आने लगते हैं, पैर लड़खड़ाने लगते हैं, कानों में बहरेपन की शिकायत पैदा हो जाती है, पाचन क्रिया बिगड़ जाती है और कब्ज व अपच जैसी बिमारी का जन्म हो जाता है। निकोटीन से ब्लडप्रेशर (उच्च रक्तदाब) बढ़ता है, रक्त-नलियों में रक्त का स्वभाविक संचार मंद पड़ जाता है और त्वचा सुन्न सी होने लगती है, जिससे त्वचा की अनेक तरह की बिमारियां पैदा हो जाती हैं। निकोटीन का धुँआ जीर्ण-खाँसी का रोग पैदा कर देता है। खाँसी का रोग बढ़ता-बढ़ता दमा, श्वाँस और तपैदिक का भयंकर रूप धारण कर लेता है। प्रदर्शनी को लेकर लोगो मे जबरदस्त उत्साह देखा गया। कई लोगों पर इसका तत्काल असर हुआ और उन्होंने मोके पर ही तम्बाकू सेवन छोड़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज, तम्बाकू कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश गर्ग, जिला समन्वयक आईईसी प्रवीण अवस्थी, संजय अग्रोहा, संजय मित्तल सहित अन्य मौजूद रहे।