Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (14 अगस्त 2023)। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत 15 अगस्त पूर्व गांव गिडानिया में दादा नाहरसिंह मंदिर प्रांगण एंव मैदान मे 172 पौधों का रोपण कर ग्राम के एक युवा द्वारा 15 पौधों के देख-रेख एंव संरक्षण की जिम्मेदारी ली गयी।
संस्थान के कृषि पयर्वेक्षक रविन भैड़ा की उपस्थिति में कायर्क्रम सम्पन्न कराया गया। संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट ने बताया कि युवाओं द्वारा आगे बढकर पयार्वरण संरक्षण हेतु किये जाने वाले कार्यों से संस्थान के प्रयासों को बल मिलता है ऐसी जगहों पर जंहा समुदाय आगे आकर पौधारोपण करने हेतु तत्पर रहता है वहां संस्थान के उदेश्यों की पूर्ती भलीभांति होती है।
इस अवसर पर सुरेन्द्र बुगालिया, चेतन, अजय, सुमित, अशोक, वीरेंद्र, रोहित और योगेन्द्र इत्यादि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।