Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (16 अप्रैल 2025)। बाबा गंगाराम धाम श्री पंचदेव मंदिर झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष में आयोजित विशाल शोभा यात्रा का चुना का चौक राणी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया एवं यात्रा में शामिल सभी भक्तों को ठंडा पेय वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, सुनील तुलस्यान परमेश्वर हलवाई एवं आशीर्वाद पैलेस सोसाइटी के केशरदेव तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, अनुज गाड़िया, कृष्ण गोपाल चौधरी, मुकेश टेकड़ीवाल, प्रवीण रिगंसिया, दिलीप हंसासरिया, माधव ढंढारिया, माधव तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, गणमान्य जन में अशोक केडिया, राजेश ढेढिया, प्रदीप पाटोदिया, प्रदीप मोदी, नेमी अग्रवाल, अनुप गाड़िया नितिन नारनोली, आकाश मोदी, प्रमोद मोदी, रामाकांत हलवाई, सुभाष पंसारी, प्रमोद खंडेलिया, आशीष तुलस्यान, अंजनी जालान, अमित जगनानी एवं सुनील (बंटी) मोदी सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिन्होंने शोभा यात्रा का स्वागत किया।
झुंझुनू के इतिहास में शायद यह यात्रा ऐतिहासिक है जिसमें एक किलोमीटर से अधिक लंबी यात्रा में भक्त नाचते गाते चल रहे थे, जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां, नासिक का बैंड म विशेष आकर्षण का केंद्र था शिवजी की 21 फीट ऊंची झांकी। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार सजाए गये, यात्रा का विभिन्न संस्थाओं की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया।