Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(15 अगस्त 2024)। अग्रवाल समाज समिति द्वारा आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह 2024 पर अग्रसेन भवन झुंझुनू में ध्वजारोहण श्री गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबडा एवं सचिव विपिन राणासरिया द्वारा किया गया।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि एवं भवन के लिए जमीन दानदाता स्वर्गीय सेठ श्री टीबड़ेवाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष संपत चुड़ैलावाला, सचिव शिवचरण हलवाई सहित अन्य सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा एवं दुपट्टा औढाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। आए हुए सभी अतिथियों एवं अग्र बंधुओ का आभार समिति अध्यक्ष संपत चुड़ैलावाला द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुड़ैलावाला, सचिव शिवचरण हलवाई, अनिल केजडीवाल, नारायण जालान, जुगल मोदी, राजकुमार तुलस्यान, श्रवण गोयनका, रोहिताश्व बंसल, गणेश हलवाई चिडावावाला, सुरेंद्र केडिया, अनिल खंडेलिया, अनिल गुप्ता, अजीत राणासरिया, कैलाश चंद्र सिंघानिया, रघुनाथ पोद्दार, सीए लोकेश अग्रवाल, सीए जिम्मी मोदी, अशोक तुलस्यान, सुभाष क्यामरिया, सुभाष चंद्र पंसारी सहित अन्य अग्र बंधु उपस्थित थे।