Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए जिले को मिलेगा राष्ट्रीय पुरुस्कार
30 जून को नई दिल्ली में किया आएगा सम्मानित
झुन्झुनू, (29 जून 2024)। बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए जिले को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 30 जून को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए तथा इस हेतु निर्धारित पैरामीटर में जिला झुंझुनू को बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट के रूप में चुना गया है ।
उल्लेखनीय है कि जॉइंट एक्शन प्लान ऑन प्रीवेंशन ऑफ़ ड्रग्स एंड सब्सटेंस एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफकिंग के क्षेत्र में जिले द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया गया है। निर्धारित समय पर ज्वाइंट एक्शन प्लान तैयार करना, जिला कलेक्टर महोदय द्वारा ज्वाइंट एक्शन प्लान की समय पर मीटिंग आयोजित करना, सभी विभागों का लक्ष्य निर्धारित करना तथा उनकी अनुपालना करवाना ,कोटपा एक्ट और जे जे एक्ट की अनुपालन करवाना, शक्षणिक संस्थाओं में नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता पैदा करना ,शेड्यूल H और X की दवाओं का विक्रय करने वाली दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना, जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के आस पास किसी प्रतिष्ठान /खुदरा विक्रेता/दुकान द्वारा स्वापक औषधि/मादक पदार्थ/तंबाकू उत्पाद संबंधी व्यावसायिक गतिविधियां संपादित नहीं होना सुनिश्चित करना, शक्षणिक संस्थाओं में चाइल्ड राइट क्लब एवं प्रहरी क्लब का गठन करवाना, जिले की सभी संस्थाओं से 9 इंडिकेटर की पालन करवाना, एवं सूचना प्राप्त करना, बच्चों में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान संचालित करने, तथा बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में जिले द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया। इन समस्त गतिविधियों का संचालन एवं क्रियान्वयन बाल अधिकारिता विभाग के द्वारा किया गया जिसके परिणाम स्वरुप जिले को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बेस्ट परफॉर्मिंग जिले के रूप में पूरे देश में चुना गया ।