Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं 25जनवरी।एथिकल मैनेजमेंट बेस्ट सेन्टर की नो वी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होने पर भारत के 530 सेन्टर में से सेराजेम झुंझुनूं सेन्टर को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर बुधवार को झाझड़िया कॉम्प्लेक्स मंडावा मोड़ में धन्यवाद समारोह मनाया गया । इस अवसर पर सेन्टर में आने वाले सभी व्यक्तियो को सेन्टर की ओर से सेराटोनिक आई कवर, सेराटोनिक बेली बेल्ट व बेस्ट लीडर के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। राजस्थान जोनल डाइरेक्टर रेहान व सेन्टर संचालक कंचन खान ने बताया कि सेराजेम कंपनी द्वारा गत वर्ष भारत के 530 सेंटर की तीन बार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका तीनो बार में विजेता झुंझुनूं सेराजेम सेन्टर रहा है। इन्होंने बताया कि यह सेन्टर गत 9वर्ष से संचालित किया जा रहा है । और यहा रोजाना 250 से 300 के लगभग महिला,पुरुष बच्चे एवं बुज़ुर्ग यहां आकर निः शुल्क स्पाइन मैनेजमेंट थैरेपी करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते है।