Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में झुंझुनू एकेडमी विज़्डम सिटी झुंझुनूं जिला बैडमिंटन संघ द्वारा राजस्थान राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 11 से 15 अक्टूबर 2023 तक जीवेम् स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित होगी।
राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव के.के. शर्मा ने बताया कि झुंझुनूं एकेडमी विज़्डम सिटी झुंझुनूं जिला बैडमिन्टन संघ द्वारा राज्य स्तरीय सब जुनियर बैडमिन्टन चैम्पियनषिप 11 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में एकल मुकाबले एवं 13 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में एकल व युगल मुकाबले आयोजित किये जायेंगे। प्रतियोगिता में लगभग 27 जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे, प्रतियोगिता के क्वालिफाईंग मुकाबले 11 अक्टूबर को होंगे एवं मैन ड्रा के मुकाबले 12 से 15 अक्टूबर तक होंगे।
प्रतियोगिता आयोजन सचिव डॉ. दिलीप मोदी ने बताया कि प्रतियोगिता की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें बैडमिन्टन कोर्ट के पास खिलाड़ियों, कोच एवं पेरेन्ट्स के लिये लोजिंग एवं बोर्डिंग की भी उचित राषि पर अच्छी व्यवस्था की गई हैं। इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय 11 वर्ष एवं 13 वर्ष की टीमों का चयन किया जायेगा। विजेता टीम वेस्ट बंगाल में दिनांक 15 से 18 नवम्बर तक आयोजित होने वाली सब जूनियर नेषनल बैडमिन्टन चैम्पियनषिप (आयु वर्ग 11 वर्ष ) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं आयु वर्ग 13 में विजेता टीम दिनांक 21 से 24 को बोलान्गीर ओड़िसा में आयोजित होने वाली सब जूनियर नेषनल बैडमिन्टन चैम्पियनषिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस प्रतियोगिता में लगभग 500 से अधिक बालक एवं बालिकाओं के भाग लेने की संभावना है।
के.के. शर्मा
सचिव
राजस्थान बैडमिंटन संघ