Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर।15 जुलाई ।जयपुर की विख्यात धार्मिक संस्था महेश रामायण सत्संग मंडल द्धारा प्रदेश व देश में निरंतर धार्मिक आयोजन की श्रृंखला के क्रम में 50वां वार्षिक महोत्सव उड़ीसा के पुरी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जयपुर से भाग ले रहे दो सौ से अधिक धर्म प्रेमी तीन दिवसीय हवाई यात्रा पर आज अपराह्न रवाना होंगे ।कार्यक्रम संयोजक बिहारी साबू ने बताया कि 16 जुलाई को पुरी में मरीन ड्राइव रोड़ पर अपराह्न 4:30 बजे से रात्रि तक सामूहिक सुंदर कांड पाठ होगा जिसमें राजस्थान से आये व स्थानीय धर्मबंधुों सहित पुरी के विधायक जयंत कुमार जी सारांगी जो राजस्थान निवासी है भी भाग लेगे।समाज सेवक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि हांगकांग से ज्वैलर अजय जाकोटिया विशेष रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे है साथ ही आयोजक मंडल ,शिवरतन चितलांग्या,रामदास मणिहार,अम्बिका प्रसाद भंडारी सहित माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष बजरंग जाकोटिया,माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष केदार भाला,ज्वैलर बजरंग बाहेती,राजेन्द्र कूलवाल,पूर्व अध्यक्ष माहेश्वरी समाज सत्यनारायण काबरा,छुट्टन अग्रवाल, प्रकाश विजयवर्गीय,ओम हेड़ा,बालकिशन चितलांग्या,संध्या चितलांग्या,सुनील फोफलिया,नीरज समधानी,नवीन कचोलिया,नितिन समधानी,पूनम चन्द भाला,विमल अग्रवाल,गोविंद परवाल,पंकज जौहरी,छाजू कसाणा,ललित समधानी,रजत कचोलियां,मनोज चितलांग्या,सीए शरद काबरा,मुकेश कचोलिया ,वेणु गोपाल मंत्री,राकेश जायसवाल,अंकित परवाल,,सत्यनारायण चितलांग्या, पंकज चितलांग्या व शशि समधानी सहित सैकड़ों भक्तगण भाग लेगे।
पूर्व में भी स्व.श्री माणक चंद जी कचोलियां की अगुवाही में रामेश्वरम,बद्रीनाथ व द्धारका धाम में पाठ का आयोजन वृहद् स्तर पर आयोजित किया जा चुका है । सहित सैकड़ो धर्मबंधु भाग लेगे।