Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

संतों के सानिध्य व हजारों भक्तों की मौजूदगी में शिवराज जति महाराज की हुई चादरपोशी

श्री शील जति महाराज की बरसोदी पर भोजासर बडा आश्रम में हुआ दीक्षा कार्यक्रम

लक्ष्मणगढ़ (17 अगस्त 2024)। सैकडी संतों के सानिध्य व हजारों भक्तों की मौजूदगी में शनिवार को शिवराज जति महाराज की संन्यासी दीक्षा व चादरपोशी की गई ।
श्री शील जति महाराज के आश्रम भोजासर बडा में सिद्ध संत ब्रह्मलीन श्री शील जति महाराज की बरसोदी पर शिवमठ धाम आश्रम गाडोदा के पीठाधीश्वर संत महावीर जति महाराज ने शिष्य के रूप में शिवराज जति महाराज को चादरपोशी कर भोजासर बडा आश्रम का उत्तराधिकारी घोषित किया। इस अवसर पर उपस्थित संतों ने चादरपोशी की । कार्यक्रम अखिल भारतीय ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरटिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा नेता दिनेश जोशी, वरिष्ठ पार्षद समाजसेवी पवन बूटोलिया, उधोगपति हेमराज अग्रवाल, महावीर भूत, ललित भूत, दिलीप भूत,क‌ष्ण कुमार भूत, अमित चिराणिया, महेंद्र तोदी, ऋषि जाजोदिया, लक्षमनगढ पत्रकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, व्यवसायी प्रमोद बोहरा,भोजासर बडा के किशोर सिंह सिंह आसपास के ग्रामीणों व प्रबुद्ध नागरिको ने भी महाराज को चादर ओढ़ाकर सम्मान दिया।
शेखावाटी के सिद्ध संत ब्रह्मलीन श्री शील जति महाराज की की बरसोदी व शिवराज महाराज की संन्यासी दीक्षा पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में शनिवार को भोजासर बडा स्थित श्री शील जति महाराज के आश्रम में शिवमठ धाम गाडोदा व बाल जति आश्रम तिडोकी बड़ी के महंत महावीर जति महाराज के सानिध्य में दीक्षा कार्यक्रम एवं भंडारा महाप्रसाद हुआ । इससे पूर्व आश्रम में गुरूवार 15 अगस्त को रात्रि 7.15 बजे से शुक्रवार 16 अगस्त को रात्रि 2 बजे तक देश भर के प्रसिद्ध कलाकारों ने लगातार 31 घंटे तक भजनों की प्रस्तुति देकर क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान बनाते हुए,रिकॉर्ड कायम कर नया इतिहास रचा गया । इस अवसर पर आयोजित चादरपोशी कार्यक्रम में सिद्धेश्वर जति महाराज, महावीर जति महाराज, कानपुरी महाराज,हीरापुरी महाराज, कमलेश जति महाराज,मानजति महाराज, विजयजति महाराज, भुवनेश्वर जति महाराज, मनमोहन जति महाराज, मुक्तिनाथ महाराज सूर्यपीठ लोहार्गल के अवधेशाचार्य महाराज सहित बड़ी संख्या में संत व हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि संन्यासी दीक्षा हासिल करने से पूर्व शिवराज जति महाराज ने 16 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा कर भारत भ्रमण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.