Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझनूं (15 मार्च 2024)। मुकुंदगढ़ निवासी सूरत प्रवासी संदीप बेरीवाला सुपुत्र स्वर्गीय श्री नन्द किशोर जी बेरीवाला को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा मानद उपाधि मिलने पर बेरीवाला परिवार में हर्ष एवं खुशी का माहौल है।
विदित है कि संदीप बेरीवाला श्री श्याम मंदिर सूरत धाम एवं सालासर हनुमान प्रचार मंडल में उपाध्यक्ष, अग्रवाल समाज सूरत एंव श्री श्याम प्रचार मंडल सूरत सहित विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थानों में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विशिष्ट पहचान है।
संदीप बेरीवाला 14 मार्च को खाटू में बाबा श्याम को निशान अर्पण करके सालासर मुकुंदगढ़ होते हुए झुंझुनूं श्री रानी सती जी मंदिर में दर्शन के पश्चात चुना चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस में तुलस्यान निवास पर आये जहां तुलस्यान परिवार द्वारा उनसे केक कटवाकर, साफा एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण कर श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर केशरदेव तुलस्यान, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, स्नेहलता तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, नेहा तुलस्यान, प्रिषा तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सुरत से आये दिलीप अग्रवाल, नवीन सेकसरिया, राजेश बेडीया, पंकज बेरीवाला एवं महेश काबरा सहित अन्यजन उपस्थित थे जिन्होंने संदीप बेरीवाला को डॉक्टरेट उपाधि की बधाई दी।