Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राइजिंग राजस्थान जयपुर जिला स्तरीय इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन शुक्रवार को

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा जिला स्तरीय इंवेस्टर्स मीट कार्यक्रम

जयपुर, (07 नवंबर 2024)। जयपुरजयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन शुक्रवार नवंबर,  2024  को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटरजयपुर में किया जाएगा। जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 45 हजार करोड़ के 205 निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर होंगेजिससे लाख हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।    

जिला कलक्टर ने गुरुवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में जयपुरजयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिले अपनी अहम भागीदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।      

डॉ सोनी ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत जयपुरजयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिले में जेम्स एंड ज्वैलरीमेडिकलस्पोर्ट्सगारमेंट, वेयरहाउसई-वेस्टकेबलरीयल एस्टेटऑयल रिफायनरी एवं टेक्सटाइल सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों के निवेशकों ने नए उद्योगों की स्थापना एवं औद्योगिक विस्तार में अपनी रुचि दिखाई है। जिले में मुख्य रूप से जैम्स बूर्स ने 11 हजार करोड़गो अभ्यारण के लिए हजार करोड़ऑयल रिफाइनरी के लिए हजार 500 करोड़एवीए इडिबल ऑयल द्वारा हजार 200 करोड़क्रेडाई ने हजार करोड़मंगलम समूह ने औद्योगिक पार्क के लिए हजार करोड़ के एमओयू पर सहमति जाहिर की है। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजनअधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने एवं ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित के लिए उद्यमियोंनिवेशकों एवं 34 औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक कर निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने का हर संभव प्रयास किया गया है।  

जिला कलक्टर ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत जयपुरजयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिले में निवेश प्रोत्साहनऔद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन के लिए जिला प्रशासन ने निवेशकोंउद्यमियों एवं औद्योगिक समूहों से लगातार संपर्क किया है। जिला प्रशासन के सतत प्रयासों का ही नतीजा है कि विगत एक माह में जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने ना केवल निवेशकोंउद्यमियों एवं औद्योगिक समूहों के साथ बैठकों का आयोजन कियाबल्कि अप्रवासी राजस्थानी एवं स्थापित उद्योग जो अपने उद्यम विस्तार के इच्छुक हैंउनसे भी संपर्क कर निवेश करारों पर सहमति बनाई है।     

डॉ. सोनी ने बताया कि निवेश के लिए भूमि हेतु समस्त उपखण्ड अधिकारियों को उपलब्ध भूमि की जानकारी देने के लिए पाबंद किया जा चुका है। साथ ही जिले में अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव एवं एमओयू सुनिश्चित करवाने के लिए महाप्रबंधकजिला उद्योग केन्द्रयूनिट हेड रीको के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन को जेम्स एंड ज्वैलरी एसोसिएशनएजीईएसवुडन हेंडिक्राफ्ट एसोसिएशनराजस्थान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्सफोर्टीक्रेडाईलघु उद्योग भारतीसिडबीविश्वकर्माकालाडेराबगरूदूदू, 22 गोदामझोटवाड़ासीतापुरामानसरोवरमालवीय नगरसांगानेरसरना डूंगर सहित अन्य प्रमुख निवेशकों एवं औद्योगिक संगठनों का सहयोग एवं समर्थन भी मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.